इंदौर में सोशल मीडिया पर तलवारों के साथ रील बनाकर इलाके में दहशत फैलाने वाले बदमाश आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए। आजाद नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बदमाशों को न केवल समझाइश दी, बल्कि अपनी सख्ती भी दिखाई। थाने में बदमाशों को उठक-बैठक करवाई गई, जिसमें वे कहते नजर आए, गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है।

 वायरल वीडियो से खुला राज, पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई 

घटना का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में कुछ युवक तलवारें लहराते हुए इलाके में खुलेआम घूमते नजर आ रहे थे। कभी तलवारें हवा में लहराते तो कभी उन्हें छिपा लेते। वीडियो में दो युवकों के हाथ में साफ-साफ तलवारें दिख रही थीं। इस वीडियो के साथ एक आपत्तिजनक टेक्स्ट भी जोड़ा गया था, इंसान सुधरना चाहे फिर भी लोग सुधरने नहीं देते, तो अब झेलो यश पापा को, साथ ही अपशब्द भी लिखे गए थे।

 तीन आरोपी गिरफ्तार, दो पर पहले से आपराधिक प्रकरण 

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा। मुख्य आरोपी यश (25) पिता प्रदीप यादव, निवासी लाभाम रेसीडेंसी, मूसाखेड़ी, संजय उर्फ राहुल (24) पिता संदीप महोरिया, निवासी गुलमोहर परिसर, बिचौली हप्सी थाना कनाड़िया और अनिल (26) पिता देवा डावर, निवासी हरिओम पन्ना नगर को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। इनमें यश और संजय उर्फ राहुल आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ पहले से रिकॉर्ड दर्ज है। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।

 थाने में कराया पश्चाताप, वीडियो बनाकर दी नसीहत 

आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उन्हें सबक सिखाने के लिए थाने में उठक-बैठक करवाई। जिस प्रकार बदमाशों ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर दहशत फैलाई थी, ठीक वैसे ही अब पुलिस ने उनका पश्चाताप करते हुए वीडियो बनाया। वीडियो में बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगते दिख रहे हैं और बार-बार दोहरा रहे हैं, गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है। पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि इंदौर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post