मुरैना जिले में भाजपा नेता के घर मंगलवार रात डकैत घुस आए। कट्टे की नोक पर डकैत एक करोड़ से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवर, नकदी और 12 बोर की बंदूक लूट ले गए। वारदात के समय भाजपा नेता राजकुमार यादव, उनकी सरपंच पत्नी मंजू यादव और दो बच्चे घर में मौजूद थे। यह घटना जौरा तहसील के आलापुर गांव की है।

भाजपा नेता राजकुमार यादव ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1:30 बजे बदमाशों ने पहले घर की रेकी की, फिर लोहे की सीढ़ी लगाकर छत से घर में प्रवेश किया। चार बदमाश हथियारों के साथ घर में घुसे, जबकि कुछ बाहर निगरानी कर रहे थे। जैसे ही पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, बदमाशों ने कट्टा तान दिया। उन्होंने पूरे परिवार के हाथ-पैर बांध दिए और तिजोरी की चाबी लेकर जेवर और नकदी लूट ली। घर में ज़मीन की रजिस्ट्री के लिए 50 लाख रुपए नकद रखे हुए थे।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि जौरा क्षेत्र में पुलिस गश्त ठीक से नहीं होती, जिसके चलते इतनी बड़ी डकैती हो गई। एसपी समीर सौरभ ने बताया कि डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौके पर भेजे गए हैं। साइबर सेल भी जांच में लगी है। यह बड़ी वारदात है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post