भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने कानून, चिकित्सा और समाज की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। नर्मदापुरम निवासी 25 वर्षीय रंजीत, अब "रंजीता", ने आरोप लगाया है कि उनके दोस्त शुभम यादव ने उन्हें धोखे से हार्मोन थेरेपी दी और बिना सहमति के उनका जेंडर चेंज ऑपरेशन करवा दिया। यह भारत का संभवतः पहला ऐसा केस है, जिसमें व्यक्ति ने अपने जेंडर चेंज को साजिशन और गैर-इच्छानुसार बताया है।
क्या
है पूरा मामला?
रंजीत
और शुभम यादव की दोस्ती गहरी थी, लेकिन रंजीत का दावा है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर
थे और शुभम ने इसका फायदा उठाया। शुभम ने कथित तौर पर:
छिपकर
हार्मोन थेरेपी शुरू कराई
- इंदौर के एक निजी सर्जन से बिना सूचित सहमति के जेंडर चेंज सर्जरी करवाई
- सर्जरी के बाद उनका नाम और पहचान बदली - रंजीत अब रंजीता
- शारीरिक और मानसिक शोषण किया
कानूनी
मोर्चा: FIR दर्ज, जांच शुरू
भोपाल
की गांधीनगर थाना पुलिस ने शुभम यादव और इंदौर के अज्ञात सर्जन के खिलाफ जीरो FIR दर्ज
की, जिसे अब नर्मदापुरम पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोप बेहद गंभीर हैं -
Post a Comment