जबलपुर संभाग के बालाघाट जिला कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में बुधवार को एमपीईबी के कार्यो की समीक्षा की गई। यह बैठक आरडीएसएस योजना में चले रहें कार्यो सहित बिजली समस्याग्रस्त क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बुलाई गई।
बैठक में आरडीएसएस योजना से आने वाले समय मे होने वाले लाभ तथा वर्तमान में समस्याग्रस्त क्षेत्रों में राहत देने में होने वाली सुविधा के सम्बंध में जानकारी ली गई। इस दौरान चांगोटोला में वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई।
इस सम्बंध में एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री दीपक उइके ने बताया कि, लामटा से चंगोटोला के लिए 32 केव्ही की लाइन पर कार्य अंतिम चरण में है। इस लाइन का कार्य कर रही कंपनी द्वारा की गई देरी से ग्रामीण क्षेत्र में समस्या हुई है। कलेक्टर मीना ने कहा कि चंगोटोला में समय पर कार्य नही होने से जल निगम की समूह जल प्रदाय योजना से ग्रामीण क्षेत्रो में पानी नही पहुँचा। कलेक्टर मीना ने कंपनी की लापरवाही व समय पर कार्य नही करने पर की गई कार्यवाही के सम्बंध में जानकारी ली। साथ ही एमपीईबी के प्रबंध संचालक को कार्यवाही करने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है।
बैठक के दौरान जिले में बिजली समस्याग्रस्त क्षेत्रो के सम्बंध में जानकारी देते हुए अधीक्षण यंत्री उइके ने बताया कि, डोंगरमाली,रामपायली व खैरलांजी के अलावा धपेरा मोहगांव,लामटा व कारंजा क्षेत्र में समस्या उत्पन्न हुई है। बैठक में मौजूद बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे व वारासिवनी विधायक विक्की पटेल ने भी उनके क्षेत्रों में बिजली समस्या और उसके निराकरण के सम्बंध में जाना।
अधीक्षण यंत्री उइके ने बताया कि, समस्याग्रस्त क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या हुई है। रबी में धान का रकबा बढ़ने से वोल्टेज पर असर पड़ा है। साथ ही जनवरी माह में ही 850 से अधिक बोरवेल खुदाई हुई है। हालांकि विभाग द्वारा हर स्तर पर वोल्टेज बढ़ाने के प्रयास किये गए। अब 8 से 10 दिनों में वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी। समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पूर्व से ही उपकेन्द्र या लाइन के कार्य प्रचलित है। केपीसीटर्स बैंक स्थापना के 23, 11 केव्ही फीडर सेपरेशन के 49 और इंटरकोनेक्शन के 6 कार्य पूर्ण।
आरडीएसएस योजना में कई कार्य प्रचलित है। इस सम्बंध में बताया कि, केपीसीटर बैंक स्थापना के 23 कार्य पूरे हो चुके है। 7 में से 3 नवीन 33/11 केव्ही उपकेंद्रों की स्थापना हो चुकी है। 11 केव्ही फीडर सेपरेशन में 49 कार्य पूर्ण किये गए है। वहीं 33 केव्ही फीडर इंटरकनेक्शन के 6 और अभी 11 केव्ही व एलटी लाइन रूपान्तरण के कार्य के लिए सर्वे किया जा रहा है।
Post a Comment