भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक कॉलेज में लड़कियों के शोषण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए साफ-साफ कहा कि मध्य प्रदेश में किसी भी तरह का जिहाद या लव जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि ऐसे मामले को दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो कोई भी इसमें शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह राज्य के अंदर हो या बाहर भाग गया हो, एमपी पुलिस उसे पकड़कर वापस लाएगी.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. राज्य सुशासन के लिए जाना जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी अपराध करेगा, उसे सजा मिलेगी. सरकार किसी भी तरह के जिहाद या लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं करेगी.
भोपाल के टीआईटी कॉलेज में छात्राओं के शोषण के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस ने अब तक पकड़े गए आरोपी फरहान, साहिल और साज का जुलूस निकाला. दूसरे आरोपियों की भी तलाश पुलिस कर रही है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक स्पेशल टीम लड़कियों को फंसाने और उनके साथ गलत काम करने के मामले की जांच कर रही है.
भोपाल का ये चौंकाने वाला मामला 18 अप्रैल को सामने आया था. पहली पीड़िता बागसेवानिय थाने पहुंची और अपनी आप बीती पुलिस को बताई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसे अपनी सहेलियों के उसके दोस्तों से मिलवाने के लिए मजबूर किया था. उन लड़कियों का शोषण किया जाता था. फिर उन्हें धमकी दी जाती थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक आरोपी निजी कॉलेज का एक्स स्टूडेंट है. कुछ साल पहले उसने एक लड़की से दोस्ती की थी. उस वक्त पीड़िता नाबालिग थी. उसने अपनी असली पहचान छिपाई थी. आरोप है कि उसने पहले पीड़िता के साथ गलत काम किया. फिर उसके वीडियो बना. इसके बाद लगातार उसे धमकियां दी जाती थी.
Post a Comment