इंदौर में चोइथराम अस्पताल क्षेत्र में एक निजी बस एजेंसी के डिपो में खड़ी दो बसें अचानक जल कर खाक हो गईं। जब यह घटना हुई तब बस में यात्री नहीं थे और न ही बस का इंजन स्टार्ट था। पार्किंग में खड़ी एक बस में आग लगी, फिर समीप खड़ी दूसरी बस ने भी आग पकड़ ली। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

मंगलवार दोपहर इन बसों से धुआं उठते देख एजेंसी के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग तेजी से बस के अगले हिस्से में भी फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की दमकमों के पहुंचने तक बसें जलकर खाक हो गईं। जिस डिपो में खड़ी बसों में आग लगी, उसके समीप ही एक पेट्रोल पंप भी है। दोनों बसें राजरतन ट्रेवल्स से जुड़ी हैं।

गनीमत है कि आग की चिंगारी पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची। इस कारण बड़ा हादसा टल गया। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। बंद बसों में आग लगने की घटना से संचालक भी आश्चर्यचकित है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह भी पता लगाया जा रहा है कि आग किसी ने लगाई तो नहीं है? जली हुई दोनों बसें रोजाना इंदौर से दूसरे शहरों के लिए जाती थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post