इंदौर के पलासिया में कारोबारी राकेश अग्रवाल की 90 लाख रुपए की रेंज रोवर कार को उनका ड्राइवर दुर्गेश तंवर लेकर फरार हो गया। कारोबारी ने जब अपनी कार का जीपीएस ट्रैकर चेक किया, तो पता चला कि कार हरदा की ओर जा रही थी। उन्होंने तुरंत अपने ड्राइवर को कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मिला। स्थिति को भांपते हुए, उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी तुषार सिंह की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। इटारसी रोड पर नाकाबंदी कर पुलिस ने कार को ट्रेस कर लिया और उसे जब्त कर लिया। इसके साथ ही फरार ड्राइवर दुर्गेश तंवर को हिरासत में ले लिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी खंडवा जिले के हरसूद का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

कार को इंदौर लाकर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का मकसद क्या था और उसने यह कदम क्यों उठाया। इस पूरी घटना के बाद कारोबारी ने राहत की सांस ली, वहीं पुलिस की तेज कार्रवाई की भी सराहना की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post