इंदौर में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस घटना का जिक्र करते हुए मोहन सरकार को निशाने पर लिया हैै। पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैै। जिस इंदौर के प्रभारी मंत्री मोहन यादव है। वहां गुंडे खुलेआम न केवल पुलिस अफसरों को पीट रहे है,बल्कि उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर रहे है।

जब इंदौर जैसे शहर में पुलिस अफसरों के ये हाल है तो फिर आम जनता कितनी सुरक्षित होगी। क्या यही डबल इंजन सरकार की कानून व्यवस्था का माॅडल है। पटवारी ने आगे यह भी कहा कि भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया 910 रुपये है, कभी समय निकाल जाइये। कानून व्यवस्था भले ही ठीक न हो, वीडियो जरूर अच्छा बन जाएगा। 

आपको बता देे कि इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर ने तीन युवकों को शराब पीने से रोका था। तो युवकों नेे सब इंस्पेक्टर को चांटे मारे। उनका वायरलैस सेट छिना और इस दौरान नकली पुलिसकर्मी बताते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो भी वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा डालने का केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विकास और रवि को गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post