इंदौर में त्रिकोणीय प्रेम के चक्कर में एक युवक को अपनी जान गंवाना पड़ी। युवक शादीशुदा महिला से प्रेम करता था, लेकिन प्रेमिका ने बातचीत बंद कर दी थी। जब युवक ज्यादा दबाव बनाने लगा तो महिला ने अपने एक दूसरे प्रेमी से कहकर हत्या करवा दी। घटना द्वारकापुरी क्षेत्र की हैै। यहां एक मैरेज गार्डन के समीप एरोड्रम क्षेत्र निवासी नीलेश अटूट की गंभीर रुप से घायल अवस्था मेें मिला था। उसके शरीर पर गहरे घाव थे। लहूलुहान हालत मेें देख कुछ लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नीलेश का द्वारकापुरी क्षेत्र की एक महिला के साथ प्रेम संबंध था।

नीलेश से महिला संबंध नहीं रखना चाहती थी और उसने बात बंद कर दी थी, लेकिन नीलेश उसे बार-बार फोन लगाता था। इससे परेशान महिला ने अपने एक अन्य प्रेमी पवन को नीलेश को सबक सिखाने के लिए कहा था। पवन ने नीलेश को प्रतापत नगर के समीप बुलाया। पवन अपने दो साथियों के साथ वहां उसका इंतजार कर रहा था। तीनों ने नीलेश के साथ मारपीट की। जब वह मरणासन्न अवस्था मेें पहुंच गया तो पवन ने उसकी बहन को काॅॅल लगाकर पवन को ले जाने के लिए भी कहा था।

महिला अपने पति को छोड़ चुकी है

जिस महिला के कहने पर पवन की हत्या हुई। वह खरगोन जिले के गोगांवा में रहती है। उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन वह पति से अलग रहती है। सालभर पहले नीलेश उसके संपर्क में आया था। महिला से पवन भी संपर्क में था और उसने नीलेश को महिला से दूर रहने की धमकी दी थी। नीलेश की पत्नी की कोरोना से मौत हो चुक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post