इंदौर के खजराना इलाके में उधारी विवाद को लेकर एक मेडिकल दुकान संचालक और उसके भाई पर दो सगे भाइयों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, अमान नामक युवक का जल्ला कॉलोनी रोड पर मेडिकल स्टोर है। यहां एक आरोपी अफसर का ससुराल है, और अफसर पहले भी कई बार उधारी पर दवाइयां ले चुका था। गुरुवार को अफसर के भाई शाहिद ने अमान से मिलने का समय मांगा। जब अमान ने उसे दुकान पर बुलाया, तो शाहिद के साथ अफसर भी वहां पहुंच गया।
अमान ने अफसर से कहा कि उसके ऊपर 2200 रुपए उधारी हैं और अगर वह पैसे चुका देता है तो वह आगे कोई उधारी नहीं मांगेगा। इस पर अफसर नाराज हो गया। शाहिद ने अमान को अपशब्द कहे और दुकान से बाहर जाने के लिए कहा। इसके तुरंत बाद, अफसर ने चाकू निकाला और अमान के कंधे, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला कर दिया। अफसर ने अमान के भाई बुरहान को भी चाकू मार दिया। जब आसपास के लोग बीच-बचाव करने और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश करने लगे, तो दोनों आरोपी चाकू लहराते हुए वहां से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
इसके अलावा, इंदौर के चंदन नगर में कुख्यात बदमाश इम्मू उर्फ इमरान ने एक चूड़ी दुकान संचालक पर पिस्टल की बट से हमला किया। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। घटना लोहे वाली गेट के पास हुई, जहां सुल्तान नामक युवक अपनी बाइक पार्क कर रहा था। इस दौरान इम्मू ने उसे बुलाया और बाइक ठीक से पार्क करने के लिए अपशब्द कहे। इसके बाद उसने धमकी देने के उद्देश्य से अपनी पिस्टल निकाली और सुल्तान के सिर पर बट से वार कर दिया। सुल्तान को गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसके परिवार ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। सुल्तान के पिता अहमद ने बताया कि इम्मू पर पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। तीन साल पहले उसने पुलिस पर भी गोली चलाई थी, जिसके बाद उसका शॉर्ट एनकाउंटर किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment