इंदौर में मानसिक दिव्यांग बच्चों को रखने वाली संस्था  युगपुरुष आश्रम में फिर एक बच्ची की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह बच्ची को आश्रम में ही मिर्गी का दौरा पड़ा था और उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आश्रम का स्टाॅफ उसे अस्पताल ले गया, लेकिन डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। आश्रम में जब 13 वर्षीय बच्ची को भेजा गया था। तब भी वह काफी कमजोर और बीमार थी। उसका परिवार बुरहानपुर में रहता है।

इंदौर के युग पुरुष धाम आश्रम में एक बीमार बच्ची की मौत हो गई। आश्रम की तरफ से इसकी सूचना अफसरों को दी गई। मौके पर पहुंचे अफसरों ने स्टाॅफ से पूछा कि रात को बच्ची को क्या खाने के लिए दिया था और तबीयत कब से खराब थी। स्टाॅफ कर्मचारियों ने बताया कि सुबह बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। परिजनो को सूचित किया और पहले आश्रम में हुई मौतों से सबक लेकर अफसरों ने बच्ची को पोस्टमार्टम भी कराया, हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है। बच्ची को कुछ माह पहले ही बुराहानपुर से इंदौर के आश्रम भेजा गया था। मौत की खबर बच्ची के परिजनों को दे दी गई है। 

युगपुरुष धाम आश्रम में चार माह पहले बीमारी और हैजे का कारण 11 बच्चों की मौत हो गई थी, लेकिन आश्रम प्रबंधन ने मौतों पर पर्दा डाले रखा। एक साथ तीन बच्चों की मौत होने पर जब मामला उछला तो पता चला कि जुलाई माह में भी बच्चों की मौत हुई थी।

तब प्रशासन की जांच में आश्रम में दूषित पानी पीने की वजह से बच्चों की मौत का कारण सामने आया था। उन्हें हैजा हो गया था। आश्रम के डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों को दूसरे आश्रमों में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने ने मजिस्ट्रियल जांच भी कराई थी। आश्रम की प्रभारी को भी हटाया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post