मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के लीड अभिनेता विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मैसी के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि इस फिल्म के माध्यम से जनता को सच्चाई से अवगत कराया गया है। उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने के अपने फैसले पर खुशी जताते हुए मैसी और पूरी टीम को बधाई दी। वहीं, मैसी ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभिनेता विक्रांत मैसी से बातचीत में कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने लंबे समय से प्रचारित झूठ को तोड़ते हुए सच्चाई को प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि  "यह फिल्म न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि ऐतिहासिक तथ्यों को प्रस्तुत कर समाज को जागरूक करने का कार्य करती है।  उन्होंने कहा कि वह फिल्म को आज शाम अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ देखेंगे।  बता दें होटल अशोका ओपन थिएटर में विशेष शो रखा गया है। सीएम डॉ. यादव ने विक्रांत मैसी को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि हमारी सरकार फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है। मध्य प्रदेश में आएं और फिल्में बनाएं। आपने इस फिल्म में जिस बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है, उसके लिए मैं आपको और पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। 

फिल्म के टैक्स फ्री होने पर विक्रांत मैसी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि वह पहले भी मध्य प्रदेश में कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं। मैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण का अनुभव शानदार रहा है। मैंने यहां प्रकाश झा के साथ काम किया है और सीहोर में भी एक फिल्म की शूटिंग की है। आपके राज्य में शूटिंग का माहौल बेहद अनुकूल है। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म उद्योग के लिए विशेष छूट और सुविधाएं प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि भविष्य में और भी फिल्म निर्माता राज्य में शूटिंग करेंगे और इससे राज्य के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post