इंदौर में होस्टल जा रही युवतियों पर कमेंट्स और अश्लील इशारे करना दो युवकों को महंगा पड़ा। युवतियां युवकों से डरी नहीं और मनचले युवकों की चप्पलों से पिटाई कर दी। माजारा देख सड़क से गुजरने वाले अन्य लोग भी रुक गए और उन्होंने युवतियों की मदद की। पिटाई होते देख कमेंट्स करने वाले युवक हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए।

घटना लसुडिया क्षेत्र की है। यहां के एक निजी होस्टल में गुरुवार देर रात तीन युवतियां जा रही थी। सड़क पर खड़े दो युवकों ने उन्हे कमेंट्स करना शुरू कर दिए। युवतियों ने उनकी तरफ देखा तो अश्लील इशारे करने लगे। इसके बाद तीनों युवतियां उनकी तरफ पलटी और दो युवकों को धरदबोचा और चप्पलों से पिटाई करना शुरू कर दी। कमेंट्स करने वाले युवक युवतियों का यह रुप देखकर हक्के बक्के रह गए। काफी देर तक मौके पर हंगामा चला तो भीड़ एकत्र हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। 

मौके पर थाने के दो जवान पहुंचे। इस बीच युवक और उनके साथी भागने लगे। पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, हालांकि इस मामले में युवतियों ने थाने जाकर शिकायत नहीं की, लेकिन हंगामा कर रहे युवकों की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों के नाम नीरज गुलेशिया व आयुष है। पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार कर लिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post