इंदौर | इंदौर के बीआरटीएस हटने के बाद बसों में सफर करने वाले यात्री कम हो जाएंगे.... इसका कारण बसों का जाम में फंसे रहना होगा..., ऐसे में दो पहिया वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी और जाम के हालात और गंभीर होते जाएंगे...।
सुझाव
बीआरटीएस की जिस लेन में आई बसें चलती है, उस लेन में फायर ब्रिगेड के वाहन, पुलिस विभाग के वाहन, प्रशासनिक संकुल के वाहन, अस्पताल सरकारी-निजी, नगर निगम के वाहन, इंदौर विकास प्राधिकरण, निजी स्कूलों की बसें, स्पीड पोस्ट, इन्कम टैक्स विभाग, कमर्शियल टैक्स, सेल टैक्स, डॉक्टर्स सरकारी-निजी के वाहन और नेताओं वाहनों सहित सरकारी तमाम विभागों के अफसरों के वाहनों को आवागमन करने के लिए मंजूरी देना चाहिए..। इससे बीआरटीएस के दोनों तरफ का ट्रैफिक का दबाव कम होगा और ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहेगा।
Post a Comment