भगवान शिव की तस्वीर जब भी आप देखेंगे तो उसमे पाएंगे की उनके गले में एक सर्प हमेशा उनके साथ लिपटा हुआ होता है और तो और टीवी पर आने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में भी शिव को ऐसे ही दिखाया जाता है। लेकिन शिव के मंदिर में जब ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिल जाए तो फिर क्या कहना। कुछ ऐसा ही नजारा मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भी देखने को मिला है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो राजगढ़ जिले की सुठालिया तहसील का बताया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि यहां सुंदरमयी मां वैष्णो देवी का मंदिर है और उसी परिसर में शिव मंदिर भी बना हुआ है। जहां गुरुवार की शाम को मंदिर में आने वाले लोगों को नागराज के दर्शन हुए, जिसके वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

मंदिर समिति के मुताबिक, शाम को पूजा करने के लिए जब पंडित जी मंदिर में आए तो शिवलिंग पर एक नागराज अपना फन फैलाकर बैठे हुए थे, जिसे देखकर वे खुद भी हैरान रह गए। हमने उनके लिए दूध भी रखा। लेकिन उन्होंने शिवलिंग को नहीं छोड़ा। लगभग डेढ़ घंटे तक वे वहां रहे।

ऐसे में मंदिर में आने वाले लोग डरने लगे। हमने एक सर्प मित्र को बुलवाया, जिसने नागराज को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। आपको बता दें, शिवलिंग पर नागराज के विराजमान होने के वीडियो राजगढ़ जिले में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं और इसे शिव का चमत्कार बताया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post