इंदौर के पटेल नगर मेें डेढ़ साल पहले हुए बेलेश्वर बावड़ी हादसे में गई एक युवक की जान के बाद मिले मुआवजे के लेकर परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। जिसमें उन्होंने घर की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए 50 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है। कोई नेे इस मामले में कलेक्टर से जवाब मांगा है।
डेढ़ साल पहले रामनवमी पर हवन के दौरान पटेल नगर बावड़ी में गिरनेे से 36 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे में 40 वर्षीय युवक इंदर जानकी की भी मौत हो गई थी। इंदर मंदिर मेें हुए हवन में शामिल होने गया था।
मृतक के पिता नारायण जानकी ने याचिका में कहा कि इंदर के दो बच्चे है। घर में वह अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। परिवार के भरण-पोषण के लिए नारायण ने 50 लाख रुपये की मांग सरकार से की हैै। इसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट मेें याचिका लगाई। नारायण ने बच्चों की स्कूल फीस देने की मांग की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कलेक्टर से इस मामले में जवाब मांगा है।
सात लाख मिले हैै
इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को सात लाख रुपये दिए है, लेेकिन परिजनों को यह राशि कम लग रही है। उन्होंने कहा कि इस राशि से परिवार का भरण-पोषण नहीं हो सकता है। इसके लिए अधिक राशि चाहिए। सरकार ने हादसे में मृत अन्य 35 लोगों के परिजनों को भी समान राशि दी है। बावड़ी में एक ही परिवार के दो से तीन सदस्य भी गिरे थे और उनकी मौत हुई है।
Post a Comment