हरदा | मध्य प्रदेश के हरदा जिले में फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर कंपनी आफिस के अंदर मजदूर ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में मैनेजर और कर्मचारियों ने जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया। हालत बिगड़ने पर उसे गुरुवार दोपहर को भोपाल रेफर किया गया था। हालांकि इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई। पीड़ित मजदूर ने मैनेजर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मौत से पहले मृतक ने अपने बयान में कहा था की मैनेजर ने मकान की रजिस्ट्री भी रख ली और लोन भी नहीं दिया।

क्या है पूरा मामला : दरअसल, हरदा जिले के टिमरनी में रहने वाले बलराम ढोके ने अपनी पत्नी मनीषा ढोके के नाम से हरदा की प्रताप कॉलोनी स्थित सुप्रीम हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में लोन का आवेदन दिया था। बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी ने 3 लाख 84 हजार रुपये का लोन पास किया। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी रकम नहीं मिलने पर बलराम कंपनी के चक्कर लगा रहे थे। 

कंपनी के मैनेजर ने कहा कि आप मकान का काम शुरू कर दो जल्दी ही पहली किस्त डलवा दी जाएगी। इसके बाद भी उसे मकान बनाने के लिए पहली किश्त की राशि नहीं दी गई। परेशान होकर उसने बैंक के ऑफिस में आकरखुदकुशी का प्रयास किया जिसके बाद गुरुवार दोपहर को डॉक्टर्स ने गंभीर हालत देखते हुए उसे भोपाल रेफर किया था। लेकिन शाम को रास्ते में उसकी मौत हो गई है। पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मजदूर का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post