आगर-मालवा जिला मुख्यालय पर दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा एक नाबालिग बच्चे का अपहरण करने का प्रयास किया गया। बदमाश द्वारा सरेआम नाबालिग लड़के को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर जाने लगे। इतने में वहां पर उपस्थित व्यक्ति द्वारा नाबालिग को बदमाशों के चंगुल से बचा लिया गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आगर जिला मुख्यालय पर बड़ा गवलीपुरा रोड छावनी में एक 11 साल के लड़के के अपहरण करने का प्रयास किया गया। इसमें फरियादी नाबालिग लड़के के पिता की शिकायत पर पुलिस द्वारा दो अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्जकर मामले को जांच में लिया गया है।पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात बदमाश काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल लेकर आए थे और नाबालिग लड़के से उसके पिता के ऑफिस के बारे में पूछा।
नाबालिक लड़के ने उन्हें उसके पिता के ऑफिस के बारे में जानकारी दी। इतने में अज्ञात बदमाश नाबालिग लड़के को जबरदस्ती पल्सर बाइक पर बैठाने लगे। इतने में वहां पर उपस्थित एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़के को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया। वहीं, बदमाश मौका देखकर वहां से फरार हो गए, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
Post a Comment