स्वामी प्रेमानंद महाराज ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा के मामले में समझौता करने वाली खबर का खंडन किया है।  स्वामी प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने वीडियो जारी करके कहा है कि स्वामी जी फोन नहीं रखते और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इस सिलसिले में कोई भी फोन नहीं आया था। पंडित प्रदीप मिश्रा से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया गया है।


मंत्री ने शेयर की तस्वीर

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात का एक फोटो भी शेयर किया है। फोटो के सात उन्होंने लिखा है कि ओंकारेश्वर में सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से हो रही शिव महापुराण कथा का श्रवण करने के पश्चात उनका सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस फोटो पर भी लोगों ने यह कमेंट किए हैं कि राधा रानी विवाद को समाप्त होना चाहिए। 

क्या है विवाद

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि भगवान कृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है। राधा रानी के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। राधाजी का विवाह छाता में हुआ था। राधाजी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं। बरसाना में तो उनके पिता की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post