मुजफ्फरपुर पुलिस के एसपी सिटी अवधेश दीक्षित के अनुसार, तिलक सिंह समेत 9 लोगों के खिलाफ अहियापुर थाना में यौन शोषण, मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे. फिलहाल गोरखपुर से आरोपी तिलक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.
वहीं, पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप को पुलिस ने ख़ारिज कर दिया है. उसने आधिकारिक बयान में कहा है कि 100 से अधिक लड़कियों के साथ यौन शोषण और मारपीट मामले को लेकर जांच में अभी ऐसा कुछ सामने नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि जिस पीड़िता ने आरोप लगाया था उसका और तिलक सिंह का प्रेम संबंध था. ये दोनों साथ में काम करते थे और साथ में रहने लगे थे.
Post a Comment