मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के मंडला जिले में 11 घरों को गिराने के अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया है, जहां कथित तौर पर गोमांस बरामद किया गया था। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केवल मुस्लिम घरों को निशाना बनाए जाने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की थी। एआईएमआईएम के मुखिया ओवैसी ने एक्स पर लिखा, '2015 में एक भीड़ अखलाक के घर में घुसी और उसके फ्रिज में रखे मांस को गोमांस बताकर उसे मार डाला। भगवान जानता है कि कितने मुसलमानों को 'तस्करी' और 'चोरी' के झूठे आरोप लगाकर मार दिया गया।'

ओवैसी ने आगे लिखा, 'जो काम पहले भीड़ करती थी, वही अब सरकार कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर आरोप लगाया कि उनके फ्रिज में गोमांस है और 11 घरों पर बुलडोजर चला दिया। अन्याय का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुनाव नतीजों से पहले और बाद में सिर्फ मुसलमानों के घर गिराए जाते हैं, सिर्फ मुसलमानों की हत्या की जाती है। मुसलमानों के बहुत सारे वोट पाने वाले चुप क्यों हैं?' ओवैसी के आरोप पर सीएम यादव ने पलटवार किया।

एमपी सीएम ने कहा, 'कृपया उन्हें (ओवैसी को) बता दें कि उन्हें मध्य प्रदेश को हैदराबाद समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। यह मध्य प्रदेश है और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा सरकार सभी शरारती और गुंडा तत्वों से निपटने में सक्षम है। ओवैसी हमेशा दो समुदायों की बात करते रहे हैं... भारत में हर नागरिक बराबर है... देश संविधान से चलता है। आरोपी कोई भी हो, सरकार कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखकर काम करेगी। हम इस पर कोई समझौता नहीं करने वाले हैं। हम आम नागरिकों को होने वाली किसी भी तरह की परेशानी बर्दाश्त नहीं करेंगे।'


Post a Comment

Previous Post Next Post