तलाई नाका बस्ती में रहने वाले प्रवीण कुशवाह ने बताया कि दो साल पहले ही उन्होंनेे मकान बनाया था, लेकिन विस्फोट के कारण धरती में कंपन होता है। इससे मेरे मकान के दो कमरों में दरारें आ गई है। अब बारिश में पानी घर के भीतर आने का डर भी रहेगा।
रोज गुजरने वाले हजारों वाहनों की राह आसान करने के लिए बनाए जा रहे इंदौर-खंडवा रोड फोरलेन का निर्माण कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए परेशानी की वजह बन रहा है। भैरवघाट पर सड़क के लिए तीन सुरंगें बनाने के लिए विस्फोट किए जा रहे है। इससे कई मकानों में दरारें आ गई है।
ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अफसरों से मकानों मेें हुए नुकसान का मुआवजा मांग रहे है,लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट के समय पत्थर भी उड़कर आते है। इससे घायल होने का खतरा भी बना रहता है।
Post a Comment