मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस' पर प्रदेश को बधाई दी। इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि जीवन का आधार अन्न है। उन्होंने कहा कि हम सब संकल्प लें कि सबको उत्तम अन्न मिले, कोई भूखा न रहे और अन्न का एक भी दाना व्यर्थ न हो।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने 'X' हैंडल पर लिखा, 'अन्नो वै ब्रह्म!जीवन का आधार है अन्न। अन्न का संरक्षण ही जीवन का संरक्षण है।' उन्होंने आगे कहा कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर हम सब संकल्प लें कि सबको उत्तम अन्न मिले, कोई भूखा न रहे और अन्न का एक भी दाना व्यर्थ न हो। आइये, हम सभी मिलकर इस पवित्र ध्येय की प्राप्ति के लिए प्रयास करें।
आपको बता दें कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस हर साल 7 जून को मनाया जाता है। यह दिन खाद्य सुरक्षा और खाद्य-संबंधी खतरों से निपटने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू किए गए इस दिन का उद्देश्य सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) संयुक्त रूप से सदस्य देशों और अन्य संगठनों के साथ मिलकर इस दिन को मनाते हैं। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2024 का थीम है 'खाद्य सुरक्षा: अप्रत्याशित के लिए तैयार रहें'।
Post a Comment