बुरहानपुर। शनिवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे इंदौर से अकोला जा रही एक स्लीपर कोच बस जसौंदी गांव के पास खाई में गिर गई। जिससे बस में सवार 19 यात्रियों को चोट आई है। गनीमत थी कि किसी यात्री की मृत्यु नहीं हुई। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि यह बस दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई है। दरअसल घाट पर पहुंचते ही चालक को बस में खराबी आने का अहसास हुआ, तो उसने घाट पर ही बस को रोक दिया।
बस को लुढ़कने से रोकने के लिए उसने टायरों में पत्थर तो लगाए थे, लेकिन वे छोटे और अपर्याप्त थे। जिसके चलते बस अचानक लुढ़कनी शुरू हो गई और पचास फीट गहरी खाई में जा गिरी। यात्रियों की चीख पुकार सुन कर पास के ग्रामीण पहुंचे और किसी तरह घायलों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी।
बस में सवार रहे यात्रियों ने बताया कि घाट पर बस रोके जाने के बाद आधे यात्री लघुशंका आदि के लिए नीचे उतर गए थे। जिसके चलते वे बाल-बाल बच गए। संभवत: यही वजह थी कि किसी की जान नहीं गई। यदि सारे यात्री सवार होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
सूचना मिलते ही शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा, एसडीएम, सीएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। घायलों को चार एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सिविल सर्जन डा. प्रदीप मोजेस ने खुद पहुंच कर उनका इलाज शुरू कराया।
Post a Comment