झाबुआ। लोकसभा चुनाव में अवैध मादक पदार्थ के साथ नगदी एवं आभूषण गहनों के मादक पदार्थों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सघन चेकिंग की जा रही है। गुजरात के राजकोट से इंदौर एक निजी बस की डिक्की में प्लास्टिक बोरियों में भरकर 72 किलो चांदी के आभूषण भेजे जा रहे थे। पुलिस ने शनिवार की अल सुबह चेकिंग के दाैरान पुलिस ने बरामद किए है। आभूषण 57 लाख 63 हजार 350 रुपए के करीब के बताए जा रहे है। इस मामले में बस चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

लोकसभा चुनाव के चलते जिले की राजस्थान, गुजरात सीमा पर अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा चेक पोस्ट बनाकर अवैध नगदी व आभूषण आदि की बरामदगी लगातार की जा रही है। इसके पूर्व भी पिटोल बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लाखों रुपए के आभूषण जब्त किए थे। इसके अलावा पुलिस द्वारा राजस्थान की बॉर्डर पर भी चेकिंग के लिए दल तैनात किया गया।

शुक्रवार-शनिवार की रात 3 बजे राजकोट से इंदौर जाने वाली महिसागर रॉयल ट्रेवल्स में पुलिस विभाग एफएसटी टीम, एसएसटी टीम के संयुक्त लोगों ने राजकोट से इंदौर जाने वाली बस क्रमांक जीजे-03-बीवी-2626 ट्रेवल्स की बस बॉर्डर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान बस की डिक्की में तीन प्लास्टिक के बोरी में चांदी के गहने बने हुए मिले। झाबुआ पुलिस की संयुक्त टीम ने इस पर कार्रवाई करते हुए चांदी के गहनों को जब्त किया। पुलिस द्वारा ड्राइवर अरशी भाई सूउदास आहीर निवासी जूनागढ़ को पूछताछ के लिए रोका गया। जिसने बताया कि यह बस राजकोट से जा रही है, राजकोट के एक व्यापारी द्वारा यह पार्सल इंदौर में देना है ऐसा बताया था।

पुलिस ने बस को रवाना कर बस ड्राइवर को आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ के लिए रोका है। चांदी को तोलने पर 72 किलो बोरे के वजन सहित निकली है। जिला प्रशासन सभी विभागों की कार्रवाई में एफएसटी टीम हम एसएससी टीम के साथ पिटोल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह चांदी जब्त की गई।

इस कार्रवाई में की सूचना पर झाबुआ जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके समक्ष पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा चांदी जब्त कर प्रशासनिक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में के बाद चांदी को जिला ट्रेजरी में अधिकारियों की सुरक्षा के साथ जमा कर दिया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में एफएसटी टीम से अनसिंह वसुनिया, राजेंद्र गणावा, दिनेश सजातीय, प्रतापसिंह अखाड़े, कोमल मीणा, पल्लवी भावर, दिलीप डावर, अनसिंह, अजितसिंह, सत्येंद्रसिंह चौहान, योगेश मीणा, राजेंद्र परिहार, अभिषेक यादव, संजय सिंगार, अभिषेक यादव की भूमिका सराहनीय रही

पुलिस अधीक्ष पद्म विलोचन शुक्ल ने बताया कि गुजरात व राजस्थान बॉर्डर पर चुनाव के चलते चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चेक पोस्ट के अधिकारी - कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है। पकड़ी गई चांदी को लेकर जांच की जा रही है। बस चालक से पूछताछ हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post