नई दिल्ली | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि पुंछ आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ सामने आया है। खुफिया एजेंसी के सूत्र ने कहा कि पुंछ आतंकी हमले को आतंकी संगठन टीआरएफ यानी द रजिस्टेंस फ्रंट के पुंछ मॉड्यूल की मदद से अंजाम दिया गया और इस हमले में पाकिस्तानी सेना से आतंकियों को सीधी मदद मिल रही थी।
सूत्रों की मानें तो खुफिया सुरक्षा एजेंसी को इस बात के पुख्ता इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तान में बसे आतंकी सैफुल्ला और कतल सिंधी की शह पर पूंछ आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था। ये दोनों लश्कर के पीओके में प्रमुख आपरेटिव हैं, जिन्हें पाकिस्तानी सेना का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। पुंछ हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तानी सेना की ओर से हरसंभव मदद मिल रही थी। खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, इन्हीं की शह पर टीआरएफ कश्मीर के बाद अब जम्मू में भी सक्रिय हो गई है और लगातार आतंकी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
30-35 ओवर ग्राउंड आतंकियों का नेटवर्क
खुफिया एजेंसी की मानें तो सबसे पहले टीआरएफ की आड़ में
इन दोनों ने जम्मू आतंकी हमले के लिए टीआरएफ के पुंछ मॉड्यूल को एक्टिवेट था, जिसने
जम्मू में सक्रिय ओवर ग्राउंड वर्करों यानी आतंकियों का नेटवर्क तैयार किया था और आतंकियों
के लिए हाइडआउट तैयार किए गए। टीआरएफ पुंछ माड्यूल में करीब 30 से 35 ओवर ग्राउंड वर्करों
(आतंकी) के शामिल होने का शक है, जो लगातार आतंकियों के लिए सुरक्षित रास्ता और पनाह
तैयार करते हैं।
Post a Comment