गुरुग्राम | गुरुग्राम में मंदिर की एक दीवार गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया है। दीवार गिरने की वजह 5 वर्करों के इसके मलबे में दबने की आशंका है। बताया जा रहा है कि मजदूरों को निकालने का काम जारी है। इस हादसे के बाद घटनास्थल के पास का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि घटनास्थल के आसपास राहत औऱ बचाव कार्य चल रहा है। जेसीबी मशीन भी वहां नजर आ रहा है। यहां मलबे के हटाए जाने का काम चल रहा है। बचावकर्मियों के साथ-साथ पुलिस की टीम भी वहां नजर आ रही है।
#WATCH | Five workers are feared trapped after the wall of a temple collapsed in Gurugram, Haryana. Rescue operation is underway.
More details are awaited. pic.twitter.com/1kLoZrTN8f
Post a Comment