मंडला। मंगलवार को मंडला जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कालपी क्षेत्र से मंडला की ओर आ रही कार बबैहा पुल के पास अनियंत्रित हो गई और पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा समाई। कर में सवार चार लोगों में से दो लोगों को बचाया जा चुका है। शेष दो लोगों को एवं कार को ढूंढा जा रहा है।
कांच को तोड़कर पानी से बाहर निकल गए दो लोग
मंडला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर कालपी से मंडला आ रही एक इनोवा कार मंडला के पास बबेहा पुल में अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी जिसमें चार लोग सवार थे। कार में सवार बलवेंद्र मसराम एवं नारद तुमरांची अपनी जान बचाते हुए वाहन के कांच को तोड़कर पानी से बाहर निकल गए लेकिन अभी भी उसमें दो युवक फंसे हैं।
गाड़ी में फंसे हुए पानी के अंदर ही डूबे हुए हैं
नदी में डूबी कार में फंसे युवकों के नाम सियाराम कोरचे एवं धनेश मरावी बताए गए हैं। जो अभी गाड़ी में फंसे हुए पानी के अंदर ही डूबे हुए हैं। मौके पर 100 डॉयल मौजूद है एवं पुलिस प्रशासन का अमला भी मौजूद है। नदी में डूबी हुई कार को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
Post a Comment