इंदौर। गोलियों की धायं-धायं के बीच एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा है। संभवत: वारदात में गोली लगने से वह घायल हो गया है। इस बीच सायरन के साथ एम्बुलेंस का प्रवेश। वकील और न्यायिक कर्मचारी, सभी सहमे हुए से जान बचाने की कवायद में एक जगह जमा है। भारी संख्या में पुलिसकर्मी की मौजूदगी उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिला रही है।
यह दृश्य है मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ का। सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिहाज से गुरुवार शाम यहां माक ड्रील की गई थी।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी ने बताया कि कोर्ट का समय समाप्त होने के बाद की गई थी माक ड्रील। उस वक्त तक ज्यादातर वकील कोर्ट से जा चुके थे। इसका उद्देश्य कोर्ट में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहना था।
Post a Comment