इंदौर। गांव की रहने वाली एक वृद्ध महिला को बेटा लालच में शहर लेकर आया और फिर उसे बेटे और बहू ने रुपयों के लालच में इतनी यातनाएं दीं कि वह बुरी तरह जख्मी हो गई। यह बात बेटी और दामाद को पता चली तो वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। मरने से पहले वृद्धा ने लालची बहू-बेटे की पोल खोल दी थी।
किशनगंज पुलिस ने बताया कि बैतूल की रहने वाली 64 साल की रेवतीबाई पति बंशीलाल लिल्लौरे का बेटा राजेंद्र इंदौर के किशनगंज क्षेत्र की रोहित विला मल्टी में पत्नी रेखा के साथ रहता है। कुछ दिनों पहले वह रेवतीबाई को यह कहकर गांव से लाया था कि वह शहर में हमारे साथ रहे। दोनों उसकी अच्छे से देखभाल करेंगे। रेवतीबाई उनकी बातों में आ गई और गांव छोड़कर बेटे के पास शहर में रहने के लिए आ गई। रेवतीबाई को इंदौर आते ही बेटा राजेंद्र और उसकी पत्नी रेखा प्रताड़ित करने लगे। रुपए और प्रॉपर्टी की मांग करते हुए उससे मारपीट करते थे। 24 नवंबर को तो दोनों ने हद कर दी।
राजेंद्र ने मां को क्रिकेट के बल्ले से पीटा। मारपीट करने में बहू रेखा भी पीछे नहीं हटी और उसने भी पाइप से सास पर वार किए। इससे रेवतीबाई को गंभीर चोटें आईं। यह बात बेटी और दामाद को पता चली तो वे राजेंद्र के घर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए रेवतीबाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहां रेवतीबाई की मौत हो गई। मौत से पहले उसने बयानों में बेटे राजेंद्र और बहू रेखा की पूरी करतूतें बताईं। पुलिस ने बहू-बेटे पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया। राजेंद्र की गिरफ्तारी हो गई है।
Post a Comment