रतलाम । महू-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर ग्राम धौंसवास के समीप ट्राले व बस की भिड़ंत में चालक सहित 11 व्यक्ति घायल हो गए। स्पीड ब्रेकर पर ट्राले के चालक द्वारा ब्रेक लगाने से बस के पीछे से टकराने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार ट्राला (आरजे-19-जीडी-9004) बुधवार रात साढ़े 12 से एक बजे के बीच रतलाम से जावरा की तरफ जा रहा था। उसके पीछे इंदौर से मंदसौर जा रही बस (एमपी-13-पी-4619) चल रही थी।

ग्राम धौंसवास के समीप स्पीड ब्रेकर पर ट्राला चालक ने ब्रेक लगाकर वाहन को धीमा किया। इस दौरान पीछे जा रही बस ट्राले से जा टकराई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सुनील पंवार निवासी ग्राम मांगरोल (बिलपांक) सहित बस में सवार 11 व्यक्ति घायल हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post