उज्जैन | ट्रेनाें में चोरों का उत्पात जारी है। बीते पांच दिनों में 10 ट्रेनों में चोरी की वारदात हुई है। जिनमें चोरों ने यात्रियों के मोबाइल, बैग व अन्य सामान चोरी कर लिए। सभी मामलों में जीआरपी ने केस दर्ज किए हैं। इनमें चार शिकायतें भोपाल तथा तीन शिकायत इंदौर से दर्ज होकर आई है।

इन वारदातों को दिया चोरों ने अंजाम

  • पुलिस ने बताया कि गोविंद कतिया उम्र 32 साल निवासी शुजालपुर शुक्रवार को उज्जैन आने के लिए रीवा एक्सप्रेस में सवार हुआ था। गोविंद ने अपना मोबाइल पेंट की जेब में रखा था। अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया।

  • शिवानी ठाकरे निवासी भोपाल पिपलानी 10 दिसंबर को मालवा एक्सप्रेस से उज्जैन से भोपाल जाने के लिए सवार हुई थी। ट्रेन में भीड़ अधिक होने पर शिवानी ने अपना मोबाइल बैग की जेब में रख दिया था। भोपाल पहुंचने पर उसे मोबाइल नदारद मिला। जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच के लिए उज्जैन भेजा है।

  • उज्जैन-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में 7 दिसंबर को कालापीपल से सीहोर की यात्रा कर रहे सुखदेव भाटिया उम्र 30 वर्ष का मोबाइल अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया।

  • अविनाश पुत्र मधुकर राव डेकाटे उम्र 50 वर्ष निवासी सुभाष नगर इंदौर 14 दिसंबर को पुणे से इंदौर आने के लिए दौंड एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था। उज्जैन स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर वह बैग अपनी सीट पर रखकर बाहर गया था। अज्ञात बदमाश ने बैग चोरी कर लिया। बैग में पर्स, कपड़े व अन्य सामान रखा हुआ था।

  • राजेंद्र कुमार उम्र 60 साल निवासी मिलान पार्क अक्षर नगर राजकोट गुजरात 28 सितंबर को सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस से राजकोट से भोपाल की यात्रा कर रहा था। ट्रेन में राजेंद्र की नींद लग गई थी।

  • अकोदिया स्टेशन आने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने राजेंद्र का मोबाइल चोरी कर लिया था। जीआरपी को शिकायत के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया था। इस राजेंद्र ने राजकोट पहुंचकर चोरी की शिकायत की थी। जिस पर वारदात के ढाई माह बाद जीआरपी ने केस दर्ज किया है।

  • अभिलाष सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी प्रयागराज 6 अक्टूबर को साबरमती एक्सप्रेस से लखनऊ से अहमदाबाद की यात्रा कर रहा था। उज्जैन स्अेशन के समीप उसका बैग चोरी हो गया था। जिसमें मार्कशीट, मोबाइल, चार्जर, आइपेड, एक हजार रुपये नकदी रखे हुए थे। जीआरपी ने अहमदाबाद जीआरपी से सूचना मिलने के बाद केस दर्ज किया है।

  • खुशबू पुत्री गिरधारी लाल शाक्य निवासी द्वारिका नगर भोपाल से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए आई थी। मालवा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया।

  • नीरज गौर निवासी श्यामपुर सीहोर 3 दिसंबर को दाहोद इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर सीहोर से उज्जैन जा रहा था। अज्ञात व्यक्ति ने उसका पर्स चोरी कर लिया। जिसमें 1500 रुपये व अन्य दस्तावेज रखे हुए थे।

  • माधुरी श्रीवास्तव निवासी सूरज नगर उज्जैन 12 दिसंबर को मालवा एक्सप्रेस से भोपाल से उज्जैन की यात्रा कर रही थी। उज्जैन स्टेशन के समीप अज्ञात व्यक्ति ने माधुरी के पर्स से मोबाइल चोरी कर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post