पार्लियामेंट में हंगामा करने के आरोप में 33 विपक्षी सांसदों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। इन 33 सांसदों में 30 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र और 3 सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सांसदों में अधीर रंजन चौधरी, टीआर बालू और दया निधि मारन शामिल हैं। इन सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन में पेश किया। जिसे बाद में ध्वनिमत से मंजूर कर लिया गया।

इससे पहले विपक्ष के कुल 14 सांसदों को निलंबित किया गया। जिनमें एक सांसद राज्यसभा से है। निलंबित सांसदों की अब कुल संख्या 47 हो गई है। सांसदों को सस्पेंड करने का फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले पर विपक्षी सांसद लगातार सदन में विरोध कर रहे हैं।

लोकसभा से अपने निलंबन पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मेरे समेत सभी नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। हम कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि हमारे जिन सांसदों को पहले निलंबित किया गया था, उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री आएं सदन में जाकर बयान दें। उन्होंने कहा कि वो रोज टीवी पर बयान देते हैं और संसद की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है, इस पर भी वो थोड़ा संसद में भी बोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज की मोदी सरकार घमंड में चूर है। हम तानाशाही, अत्याचार पर चर्चा चाहते हैं।


आज निलंबित किए गए 33 सांसदों में कौन-किस पार्टी से है?

कल्याण बनर्जीAITC
ए राजाDMK
दया निधि मारनDMK
अपूर्वा पोद्दारAITC
प्रसून बनर्जीAITC
मोहम्मद वसीरIUML
गणेश सेलवमDMK
सीएन अन्नादुरैDMK
अधीर रंजन चौधरीINC
डॉ. टी. सुमति (ए) थमिज़ाची थंगापांडियनDMK
के नवास कनेIUML
एन के प्रेमाचंद्रनRSP
शताब्दी रॉयAITC
सौगत रॉयAITC
कौशलेंद्र कुमारJDU (U)
एनटो एंटनीINC
एस एस पलनामनिक्कमDMK
प्रतिमा मंडलAITC
काकोली घोषAITC
के मुरलीधरनINC
सुनील कुमार मंडलAITC
एस आर लिंगमDMK
सुरेश कोडिकुन्नीलINC
डॉ अमर सिंहINC
टी आर बालूDMK
तिरुवरुस्करINC
विजय वसंतINC
गौरव गोगोईINC
राजमोहन उन्नीथनINC
डॉ. के जयकुमारINC
डॉ. के वीरास्वामीDMK
असिथ कुमार मलAITC
अब्दुल खालिकINC

Post a Comment

Previous Post Next Post