बिहार विधानसभा में प्रजनन दर के मुद्दे पर दिए गए बयान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीएम के खिलाफ सूबे के मुजफ्फरपुर जिले में शिकायत दर्ज कराई गई है। बिहार विधानसभा में प्रजनन दर के मुद्दे पर दिए गए बयान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीएम के खिलाफ सूबे के मुजफ्फरपुर जिले में शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद बुधवार को सीएम कुमार ने मांफी भी मांग ली। लेकिन इसके बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मुजफ्फरपुर जिला कोर्ट में दर्ज कराई गई शिकायत

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में प्रजनन दर के मुद्दे पर बोलते हुए टिप्पणी की थी। इसकी विपक्षी दलों के नेताओं ने शर्मनाक बताया था और कड़ी निंदा की थी। इसके बाद बुधवार को मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले की सुनवाई 25 नवंबर को होगी।

महिला आयोग ने की नीतीश कुमार के बयान की निंदा

सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सीएम नीतीश कुमार के बयान की निंदा की है। इसके साथ ही आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर नीतीश कुमार के टिप्पणियों को विधानसभा के रिकॉर्ड से हटाने का आग्रह किया है।

आयोग ने विधानसभा स्पीकर को लिखे पत्र में कहा कि NCW को राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 10 के तहत प्रदत्त अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए महिलाओं के अधिकारों से वंचित होने से संबंधित मामलों की निगरानी और जांच करने का अधिकार दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post