आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में ईडी की ओर से तलब किए जाने के बाद से आम आदमी पार्टी उन्हें गिरफ्तार किए जाने की आशंका जाहिर कर रही है। पार्टी इस बात पर विचार कर रही है कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर जेल के अंदर से सरकार चलानी चाहिए। इस बीच भाजपा के एक बड़े नेता ने सनसनीखेज दावा किया है।

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। आबकारी नीति के शुरुआती शिकायतकर्ताओं में शामिल सिरसा ने कहा कि यह बात उनको आम आदमी पार्टी के ही एक नेता ने बताई है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में दावा किया कि विधायकों की ओर से मना किए जाने के बाद केजरीवाल अब जनमत संग्रह कराने जा रहे हैं। सिरसा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने कल अपने विधायकों के साथ बैठक की और कहा कि मैं गिरफ्तार होने पर तिहाड़ जेल से सरकार चलाऊंगा। चोरी की दाढ़ी में तिनका। केजरीवाव को पहले दिन से पता है कि जो सबूत आए हैं, 350 करोड़ रुपए से ज्यादा मनी ट्रेल है। सुप्रीम कोर्ट ने भी उसका जिक्र किया और सिसोदिया को जमानत नहीं दी, जो पैसों का लेनदेन केजरीवाल ने किया है, खासतौर पर जो अपना शीशमहल बनाने का काम किया है, उन्हें पता है जेल जाएंगे’।

बीजेपी नेता सिरसा ने आगे कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था केजरीवाल पेश नहीं होंगे, क्योंकि वो विधायकों को मनाना चाहते हैं कि उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया जाए। यह कल साफ हो गया। अरविंद केजरीवाल ने बैठक की। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता ने मुझे बताया कि सभी विधायकों ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि आपकी पत्नी को यदि बनाएंगे तो पहले करप्शन का दाग लगा, फिर आपके शीशमहल का, अब परिवारवाद का बचा है, यह भी करेंगे तो बर्बाद हो जाएंगे। रास्ता यह निकाला गया है कि जनमत कराएंगे। लोग कहेंगे कि हमने केजरीवाल जी को वोट दिया है तो फिर सुनीता केजरीवाल को सीएम बना दिया जाएगा।’

Post a Comment

Previous Post Next Post