इंदौर। इंदौर के बायपास क्षेत्र में एक्सयूवी कार की छत पर लेट कर घूमते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस इसे स्टंट मान रही है। जानकारी लगते ही जांच में जुट गई है। कार अमृत पैलेस इंदौर के राहुल विश्वकर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है, हालांकि कार के ऊपर लेटा युवक कौन है, उसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

कार का नंबर एमपी 09 डब्ल्यूएल 2714 है। स्टंट करते हुए युवक का वीडियो कार के पीछे चल रहे किसी अन्य वाहन चालक ने बनाकर वायरल किया है।

ट्रैफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल का कहना है कि यातायात नियमों का मखौल उड़ाया गया है। कार के नंबर के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार अमृत पैलेस निवासी राहुल विश्वकर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। बता दें इन दिनों शहर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है लेकिन शहर के आउटर इलाकों में वाहन चालक नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post