दतिया। दतिया में एक युवक के गले में पट्टा बांधकर कुत्ते की तरह भौंकने के लिए कहा गया, फिर बेल्ट और लातों से पीटा गया। इसका वीडियो बुधवार रात को सामने आया। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो एक साल पुराना है। मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। युवक से मारपीट करने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
पुलिस के मुताबिक
पीड़ित युवक किसी आपराधिक मामले में गवाह था। उसके गवाही देने पर बदमाश उसे किडनैप
कर दतिया-झांसी के बीच सुनसान जगह ले गए। वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपियों ने युवक
के कपड़े उतारकर गले में बेल्ट डाला। वह उसे भौंकने के लिए कह रहे हैं। इसके बाद पीठ
पर बेल्ट और लातें मारीं।
पिटने वाले युवक का भी आपराधिक रिकॉर्ड
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें एक आरोपी झांसी के गांव सिमरा का रहने वाला आनंद यादव और दूसरा ऋषभ दांगी है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जिसके साथ मारपीट हुई है, उसका भी आपराधिक रिकॉर्ड है। युवक अभी इंदौर में रह रहा है।
Post a Comment