इंदौर। शहर में 28 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के मौके पर परम्परागत झिलमिलाती व नयनाभिराम झांकियों का कारवां निकलेगा। इसके साथ ही अखाड़े में भी शामिल होंगे। सबसे पहले श्री खजराना गणेश मंदिर की झांकी निकलेगी। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी शाम 6 बजे इस झांकी का पूजन करेंगे। फिर चिकमंगूलर चौराहा से कारवां शुरू होगा और फिर पश्चिम क्षेत्र के बाजारों में घूमकर अलसुबह तक चलेगा। इस दौरान शहर के लोग रतजगा कर इसे निहारेंगे। चल समारोह के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।

इस साल भी खजराना गणेश मंदिर, आईडीए, नगर निगम, होप टेक्सटाइल (भण्डारी मिल), कल्याण मिल, मालवा मिल, हुकुमचंद मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी, जय हरसिद्धी मां सेवा समिति, श्री शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल की झांकियां इंदौर शहर को रोशन करते हुए निकलेंगी। सभी झांकियां अपने अखाड़ों के साथ चल समारोह में शामिल होंगी।

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि चल समारोह के लिए कानून व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिन मार्गो से झांकियां निकाली जाएंगी उनमें कोई अवरोध ना रहे इसका विशेष ध्यान दिया गया है। साफ-सफाई, प्रकाश और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है। जुलूस मार्ग पर फायर ब्रिगेड तथा एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया है। चल समारोह के आयोजन के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए झांकी मार्ग पर एम्बुलेंस में डॉक्टर आयोजन की समाप्ति तक उपलब्ध रहेंगे।

अनाधिकृत झांकियां नहीं हो सकेगी शामिल

बिजली कंपनी का झांकी व्यवस्था के लिए अस्थाई कंट्रोल रूम रहेगा जो अल सुबह झांकी समाप्त होने तक कार्यरत रहेगा। झांकियों के साथ पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं ताकि कोई असुविधा होने पर उन्हें तत्काल रुप से संपर्क किया जा सके। इस बात की विशेष व्यवस्था की गई है कि चल समारोह में अनाधिकृत झांकियां अवैध रूप से शामिल न हो। 

झांकियां का ऐसा रहेगा क्रम

1. खजराना गणेश मंदिर, 2. इंदौर विकास प्राधिकरण, 3. नगर निगम, 4. होप टेक्सटाइल (भण्डारी मिल), 5. कल्याण मिल, 6. मालवा मिल, 7. हुकुमचंद मिल, 8. स्वदेशी मिल, 9. राजकुमार मिल, 10. स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी, 11. जय हरसिद्धी मां सेवा समिति, 12. श्री शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल।

कलाकारों ने की जमकर मेहनत

ये झांकियां धार्मिक, सामाजिक, पर्यावरण आदि विषयों को लेकर बनाई गई हैं। इन्हें बनाने के लिए कलाकारों ने काफी मेहनत की और अंतिम रूप देने को लगी है। पुलिस-प्रशासन ने झांकी आयोजकों से अपील की है कि वे हर हाल में निर्धारित समय पर झांकियां बाहर ले आए ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।

चल समारोह का रुट

झांकियां, अखाड़े डीआरपी लाइन, दरगाह (श्रम शिविर) से शुरू होकर जेल रोड चौराहा, कृष्णपुरा चौराहा से फूट मार्केट होकर नंदलालपुरा चौराहा, यशवंत रोड चौराहा होकर नरसिंह बाजार चौराहा, सीतलामाता बाजार, गोराकुंड, राजबाडा होकर अपने गंतव्य स्थल पर जाएंगे।

हथियार व खतरनाक करतबों पर प्रतिबंध

कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि अखाड़े अपने-अपने निर्धारित झांकियों के साथ चल समारोह में शामिल हों। यदि झांकी पहले निश्चित स्थान पर आ जाती है तो उसे उसी क्रम में बिना अखाड़े के जाने दिया जाएगा। अखाड़े इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वे किसी अन्य झांकी के साथ शामिल न हो, झांकी के साथ अखाड़े प्रारंभ से ही साथ चलेंगे। बीच में कोई अखाड़ा उसमें शामिल नहीं हो सकेगा। अखाड़ों में शराब आदि नशा करके चलना प्रतिबंधित है। साथ ही तेज धारदार हथियार लेकर चलना भी प्रतिबंधित है। मिट्टी के तेल को मुंह में भरकर आग उड़ाना एवं अन्य खतरनाक किस्म के करतब भी प्रतिबंधित है। अखाड़ों के व्यक्तियों द्वारा आदेश नहीं मानने पर उन्हें तुरंत जुलूस से अलग कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post