कटनी। काशी एक्सप्रेस में चोरी करने की साजिश रचते हुए तीन बदमाशों को कटनी जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को आरोपियों से चोरी में उपयोग होने वाले औजार सहित लाखों का मशरूका बरामद हुआ है।
लंबे वक्त से
ट्रेनों में चोरी की वारदात के मामलों पर लगाम लगाने के लिए कटनी आरपीएफ और जीआरपी
की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े
गए आरोपियों में एक दमोह जिले का तो दो कटनी जिले के निवासी हैं। इनसे पूछताछ पर आरोपियों
ने ट्रेन में करीब सात से ज्यादा चोरी की घटना करना कबूल किया। जीआरपी पुलिस ने आरोपियों
से लाखों का मशरुका भी बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी
प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि काशी एक्सप्रेस में चोरी और लूट की साजिश रचते हुए
मुखबिर की सूचना पर हमराह, आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते
हुए धारा-401 के तहत तीन आरोपी को मुड़वारा ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों
से सोने की चार ग्राम की लॉकेट, दो नग झुमके, चांदी के पायल सहित औजार बरामद हुए हैं,
जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
Post a Comment