इंदौर। इंदौर में कनाड़िया इलाके में रहने वाली 14 साल की एक नाबालिग से मकान मालिक के बेटे ने रेप किया। पीड़िता बीमार पड़ गई और घबराने लगी। तबीयत में कुछ सुधार नहीं हुआ तब मौसी के पूछने पर उसने मकान मालिक के बेटे की करतूत बताई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
कनाड़िया पुलिस
के मुताबिक 14 साल की पीड़िता की शिकायत पर विनय नाम के युवक पर रेप ओर पॉक्सो एक्ट
में केस दर्ज किया है। आरोपी पीड़िता के मकान मालिक का बेटा है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता
अपनी मां और मौसी के साथ थाने आई। उसने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ बीते डेढ़
साल से एक किराये के घर में रह रही है।
यहां रहने के
दौरान मकान मालिक के बेटे विनय से जान पहचान है। 18 अगस्त को विनय ने उसे आवाज देकर
बुलाया। जब वह पहुंची तो विनय ने उसका हाथ पकड़ा और अंदर आने के लिये कहा। यहां से घसीटते
हुए वह उसे अपने कमरे में ले गया। यहां जबरन उसके साथ रेप किया।
उसने खुद को
इस दौरान बचाने की कोशिश की लेकिन घर पर कोई नहीं था इसलिए किसी ने मेरी चिल्लाने की
आवाज नहीं सुनी। और कोई मदद के लिए भी नहीं आया। बाद में उसने मां और पिता को विनय
की करतूत बताने की बात कही। विनय ने कहा बदनामी हो जाएगी। विनय ने धमकी दी कि वह घर
के बर्तन फेंक देगा और पिता को झूठे आरोप में जेल भिजवा देगा।
विनय की धमकी
से घबराई पीड़िता रोते हुए घर चली गई। इसके बाद से वह गुमसुम रहने लगी। माता-पिता ने
इसका कारण पूछा तो उसने जबाव नहीं दिया। परिवार को लगा कि वह पढ़ाई को लेकर तनाव में
है। लेकिन अचानक वह बीमार पड़ी तो मौसी के बार-बार पूछने पर उसने 21 सिंतबर को पूरे
मामले में सच्चाई बताई।
इसके बाद पीड़िता ने मां और मौसी
के साथ थाने पहुंचकर विनय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने शिकायत के बाद विनय
को हिरासत में ले लिया है।
Post a Comment