जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर-कटनी हाइवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर सहित चार लोगों की हुई मौत हो गई और 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

जबलपुर-कटनी हाइवे पर आज एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की हुई मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कटनी और मझगंवा के रहने वाले है। मृतकों की पहचान संदीप बर्मन, शिवम कुशवाहा, संदीप उपाध्याय और प्रकाश बर्मन के रूप में की गई है।

घटना गोसलपुर के मोहतरा की बताई जा रही है। गोसलपुर पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार के लोग भी मौके पर ही पहुंच गए हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मामला गोसलपुर थाना मोहतरा टोल प्लाजा के पास का है। यहां जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक के पास खड़े 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गोसलपुर थाना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजवा दिया है। वहीं, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post