इंदौर। इंदौर के एरोड्रम में एक BJP नेता की दुकान में काला जादू करने का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने CCTV आने के बाद पुलिस ने मारपीट और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला आराधना
नगर का है। यहां कपिल ठाकुर की इलेट्रॉनिक की दुकान है। यहां उनके शटर पर खून से कुछ
लिखा था। संदेह होने पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे देखे। उनके यहां एक महिला तंत्र क्रिया
करते हुए दिखाई दे रही है। उसके हाथ में लाल रंग का सामान लेकर आई और दुकान की शटर
पर डाल दिया।
कपिल ठाकुर ने पुलिस को मामले
की शिकायत की। इसमें पुलिस ने धमकाने को लेकर केस दर्ज कर लिया। कपिल ठाकुर ने बताया
कि आरोपी दुकान को लेकर आए दिन विवाद करते हैं। पहले भी पुलिस से शिकायतें कर चुका
हूं। लेकिन सुनवाई नहीं होती। इधर, अफसरों ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद धाराएं बढ़ाने
की बात कही है।
Post a Comment