इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी में दो कुख्यात बदमाशों के बीच गैंगवार की आशंका है। इस मामले में हत्या की नीयत से बदमाश ने द्वारकापुरी में अपने साथियों के साथ मिलकर पिस्टल से फायर किये। पुलिस ने चार दिन पहले आरोपी को पकड़कर जेल भेजा।
रात में दूसरे
बदमाश ने इस आरोपी के घर पर साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया। जिसमें मां ओर पत्नी पर
गंभीर चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में टोपी ओर उसके साथी पर हत्या के प्रयास का मामला
दर्ज किया है।
द्वारकापुरी
पुलिस के मुताबिक दुर्गाबाई पति सीताराम यादव निवासी श्रद्दा सबूरी कॉलोनी की शिकायत
पर महेश टोपी पुत्र किशन भिलाला निवासी ऋषि पैलेस कालोनी और उसके साथी बिज्जू निवासी
नगीन नगर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
दुर्गाबाई ने बताया कि आरोपियो
से उनकी रंजिश चल रही है। आरोपियों ने सीमेंट के ब्लॉक से घर के दरवाजे तोड़ दिए। इतना
ही नहीं दुर्गाबाई के सिर पर हमला कर फरार हो गए। आरोपियों ने शुभम की पत्नी को भी
बुरी तरह से पीटा।
Post a Comment