दमोह। दमोह के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वारी मार्ग पर रविवार रात बाइक सवार तीन युवक पेड़ से टकरा गए। इसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर है, जिसका इलाज जबलपुर में चल रहा है।

बता दें, बाइक सवार गगन पिता गंगाराम यादव 20 साल निवासी ग्वारी, मजीद खान और राममिलन यादव निवासी ग्वारी बाइक से जा रहे थे। गांव से निकलते ही तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। इस दौरान बाइक सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें 108 और 100 डायल के द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी डाक्टर विक्रांत चौहान के द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद तीनों को जबलपुर रेफर किया गया।

लेकिन रास्ते में गगन पिता गंगाराम यादव और मजीद खान की मौत हो गई, जिनके शव को वापस जिला अस्पताल लाया गया और राममिलन यादव का इलाज जारी है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post