क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं। पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। बुमराह ने सोमवार को सोशल मीडिया पर यह खुशी शेयर की। उन्होंने बेटे का नाम अंगद रखा है। वे एशिया कप को बीच में छोड़कर रविवार को मुंबई लौटे थे।
क्रिकेटर ने
लिखा, 'हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है। हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं
अधिक भरा हुआ है! आज सुबह हमने अपने लिटिल बॉय अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत
किया। हम बहुत खुश हैं।'
2021 में बुमराह-संजना
की शादी हुई
बुमराह और संजना गणेशन की शादी
15 मार्च 2021 में गोवा में हुई थी। इसमें बेहद करीबी लोगों को बुलाया गया था।
Post a Comment