बडवानी। बड़वानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स और हथियारों की अंतरराज्यीय तस्कर गैंग को पकड़ा है। कुल चार लोगों की इस गैंग के सरगना पिता के साथ ही उसका पुत्र और पत्नी भी इसमें शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों से करीब पौने पांच लाख रुपये कीमत की 120 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त की गई है, तो वहीं दो पिस्टल, एक रिवाल्वर और सात देशी कट्टे सहित कुल 10 अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। तस्कर गैंग पंजाब से ब्राउन शुगर लाकर हाईवे पर चलने वाले ट्रक ड्राइवरों को बेचती थी, जिसके बाद वापसी में बड़वानी से अवैध हथियार खरीद कर उसे पंजाब ले जाकर बेचती थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

बड़वानी के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की अवैध तस्करी की मुखबिर से खबर मिलने पर, पुलिस टीम ने एबी रोड पर जा रही एक हुंडई कार को रोका। जिसमें से दो पुरुष जसवंत सिंह और अर्शदीप सिंह के साथ ही एक महिला राजविंदर कौर को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पुलिस ने उनके पास से 120 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं और पंजाब से ही ब्राउन शुगर लाकर बड़वानी में हाईवे पर चलने वाले ट्रक ड्राइवरों को चार हजार रुपये प्रति ग्राम के दाम से इसे बेच देते थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने बताया कि इसके साथ ही वे बड़वानी जिले से अवैध हथियार खरीद कर उसे वापस पंजाब जाकर बेच देते थे। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी जसवंत सिंह की निशानदेही पर घेराबंदी करते हुए उसके पुत्र हर सिमरन दीप सिंह को भी हिरासत में लिया। जिसके पास से 10 अवैध हथियार, जिनमें दो पिस्टल, एक रिवाल्वर और सात देशी कट्टे भी जब्त किए गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।

हाईवे पर बेचते थे नशे की पुड़िया

घटना की जानकारी देते हुए बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी, कि एबी रोड पर हुंडई कार से दो-तीन लोग आ रहे हैं, जो की अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने के उद्देश्य से आ रहे हैं। सूचना पर नागलवाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर कार को रोक कर उसमें से तीन लोगों को हिरासत में लिया, जिनके नाम जसवंत सिंह, राजविंदर कौर और अर्शदीप सिंह हैं। एसपी गहलोत ने बताया कि यह तीनों ही पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं और इनके पास से मुखबिर की बताई सूचना के अनुसार 120 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त की गई। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में मालूम चला है कि ये लोग पंजाब से ब्राउन शुगर लेकर आते थे और हाईवे पर चलने वाले ट्रक ड्राइवरों को 4000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से इसे बेच देते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post