छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के बटकाखापा के गुटेरा धनोरा में बुधवार देर रात शराब पीने की बात को लेकर चार दोस्तों में इस कदर विवाद हुआ की तीन दोस्तों ने मिलकर एक की हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों ने युवक के शव को गांव के नाले के पास फेंक दिया, घटना की जानकारी तब लगी जब कुछ लोगों ने शव को नाले के पास पड़ा देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। तत्काल पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की। वहीं, इस हत्या को अंजाम देने वाले तीन संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एसडीओपी रविंद्र मिश्रा के मुताबिक मृतक धनलाल पिता सुमेहीलाल उइके 45 साल निवासी गुटेरा धनोरा अपनी बहनों के साथ बुधवार को खरीदी करने के लिए बटकाखापा गया हुआ था, देर रात लौटते समय वह बाजार में रुक गया था तथा बहनों को अपने घर भेज दिया था। काफी देर तक वह अपने घर नहीं लौटा बाद में परिजनों को जब संदेह हुआ तो वह उसे ढूंढने के लिए गांव के आसपास घूमने लगे तभी नाले के पास उन्हें उसका शव पड़ा मिला। तत्काल परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, बटकाखापा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ देर रात शराब पार्टी में गया था, इसके बाद पुलिस में तत्काल उन तीनों दोस्तों को राउंडअप किया, जानकारी मिल रही है कि तीनों के साथ मृतक का विवाद हुआ था जिसके चलते यह है वारदात घटित हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post