नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के एक अफसर पर अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोप लगा है। वहीं, आरोपी की पत्नी पर रेप पीड़ित के प्रेग्नेंट होने पर उसे अबॉर्शन पिल्स देने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक, दोनों ने गिरफ्तारी से बचने की कोशिश भी की थी। हालांकि, पुलिस ने समय रहते उन्हें पकड़
लिया।
अफसर को आज
कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, उसकी पत्नी को कोर्ट ने कल ही न्यायिक हिरासत में
भेज दिया। आरोपी दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग का डिप्टी डायरेक्टर था। दिल्ली
सरकार ने कल यानी 21 अगस्त को उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया।
दोस्त की मौत के बाद उसकी बेटी को ले आया था आरोपी
आरोपी अफसर नवंबर 2020 में दोस्त की मौत के बाद उसकी नाबालिग बेटी को अपने बुराड़ी स्थित घर ले आया। फिर जनवरी 2021 तक उसने लड़की के साथ कई बार रेप किया। इस दौरान लड़की प्रेग्नेंट भी हो गई।
पीड़ित ने आरोपी की पत्नी को पूरी बात बताई तो उसने अपने बेटे से अबॉर्शन पिल्स मंगवाकर उसे खिला दीं। जनवरी 2021 में लड़की की मां बेटी को अपने साथ घर ले गई। हालांकि, पीड़ित ने रेप की बात अपने घरवालों को नहीं बताई।
काउंसिलिंग
में लड़की ने डॉक्टर को सच्चाई बताई
लगभग ढाई साल
बाद मामला तब सामने आया, जब अगस्त में लड़की को एंग्जाइटी अटैक आया। वह काफी तनाव में
रह रही थी। लड़की को सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां काउंसिलिंग के
दौरान उसने डॉक्टर को आपबीती सुनाई।
इस मामले में 13 अगस्त को बुराड़ी
पुलिस ने पॉक्सो सहित IPC की कई धाराओं में केस दर्ज किया।
Post a Comment