इंदौर। इंदौर में पुलिस की गश्त तेज हो गई है। सोमवार रात ​​​​​​काम्बिंग गश्त के के जोन-2 में ​पुलिस लसूड़िया और कनाड़िया इलाके के ढाबों में पहुंची। यहां शराब पी रहे लोगों पर कार्रवाई की गई। ढाबा संचालकों को रात 12 बजे के पहले ढाबा बंद करने की हिदायत दी गई है। बताया जाता है कि डीसीपी के पहुंचने के पहले थाने की गाड़ियां ढाबों पर यह हिदायत देकर जा चुकी थी। देर रात तक ग्राहकी करने वाले ढाबे कॉम्बिंग गश्त के दौरान खाली मिले।

डीसीपी जोन-2 अभिषेक आनंद रात में लसूड़िया और कनाड़िया इलाके के बायपास स्थित ढाबे पर पहुंचे। यहां उन्होंने ढाबों के अंदर बैठे कस्टमर की चेकिंग की तो यहां से कई संदिग्ध पकड़ाए। जिन्हें पुलिस थाने ले गई। डीसीपी के मुताबिक करीब 10 लोगों पर कारवाई की गई है।

ढाबा संचालकों को दी हिदायत

चेकिंग के दौरान एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह और एसीपी सोनाली ने ढाबा संचालकों को रात में समय पर ढाबे बंद करने की हिदायत दी है। संदिग्ध लोगों के मामले में सीधे पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा गया है। बताया जाता है कि देर रात तक अफसरों के सामने भी ढाबों पर खाना-पीना चल रहा था।

डीसीपी के निकलने के पहले दौड़ी गाड़ियां

डीसीपी अभिषेक आनंद के गश्त पर निकलने से पहले थाने की मोबाइल और बीट जवान अलर्ट हो गए थे। रात में पहले ढाबों पर शराब नहीं पिलाने को लेकर हिदायत दी। जब अफसर यहां पहुंचे तो उन्हें शराब पीते लोग नहीं मिले। बाहर कुछ लोग गाड़ियों पर बैठकर शराब पी रहे थे। जिन्हें थाने ले जाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post