इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने डेडीबेट डॉट कॉम और ताज नाम की वेबसाइट से ऑनलाईन सट्‌टा खेलने वालों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 300 आईडी मिली। उनका नेटवर्क प्रदेश के बाहर तक फैला है। अब क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने राजेन्द्र नगर के सहकार नगर में छापा मार कार्रवाई की। इसमें राहुल पुत्र पदम चौधरी निवासी देवली थाना टोंक खुर्द (देवास), सचिन पुत्र विक्रम सिंह, विजयराज पुत्र महेंद्र सिंह पंवार निवासी ग्राम मोहम्मद पुर, खरगोन मकान मालिक और राजेश पुत्र लालमणि निवासी सहकार नगर को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 4 मोबाइल, 4 कम्प्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया है।

तीन वेबसाइट्स से जुड़ी थी 300 आईडी

क्राइम ब्रांच के अफसर के मुताबिक पकड़ाए आरोपी डेडीबेट डॉट काम, डायमंड डॉट कॉम और ताज बेवसाइट्स के माध्यम से करीब 300 से ज्यादा आईडी दी थी। इसमें ऑनलाइन रुपये जमा कराने के बाद उन्हें पासवार्ड दिया जाता था। अफसर इस मामले में जांच की बात कर रहे हैं। सभी को राजेन्द्र पुलिस के सुपर्द किया गया है। आरोपी मैनेजर विशाल सोलंकी ने पूछताछ में बताया कि वह साथियों के साथ मिलकर पूरा काम कर रहा था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post